MakeMeBeautiful brings you the latest beauty tips, skincare routines, makeup tutorials, fashion trends, and haircare advice to look and feel your best.
Important Posts
Social Media Link
LIVE : UPTET Result 2021
Advertisement
खूबसूरत त्वचा : हर औरत का सपना
एक सुन्दर,दोष रहित और मुलायम त्वचा की चाह भला किसे नहीं होती !यह हर
महिला का सपना होता है। पर आज के इस भागदौड़ भरे वातावरण में हम अपनी त्वचा
का ठीक से खयाल नहीं रख पाते और परिणामस्वरूप कई समस्याओं जैसे काले
घेरे,कील मुहांसे,झुर्रियों आदि से घिरे रहते हैं।
गुलाब जल : हेयर केयर, स्किन केयर, आई केयर और ब्यूटी केयर
गुलाब को विश्व में खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। कई सौंदर्य
उत्पादों में गुलाब के तेल तथा गुलाब जल का प्रयोग होता आया है। गुलाब जल,
गुलाब के तेल का प्रतिफल होता है। प्रायः हर भारतीय घर में गुलाब जल रोज़ाना
इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब जल के सौन्दर्यवर्धक गुण नीचे दिए गए हैं।
सुन्दर और चमकदार त्वचा के लिए ब्यूटी टिप्स
बाज़ार में मिलने वाले सौंदर्य पदार्थ आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक और
रौनक छीन लेते हैं। लहसुन,नींबू,बेसन और खीरे का प्रयोग करने से आपके चेहरे
पर तुरंत निखार आता है। नीचे दिए गए उपायों से आपकी त्वचा का खोया निखार
वापस आ सकता है:-
अलग उपचार, प्रक्रियाओं, उत्पाद और लाभ बिना ऑपरेशन त्वचा की फेसलिफ्ट
अगर आपके पास पैसे हैं तो ऑपरेशन द्वारा चेहरे की फेसलिफ्ट करवाना काफी
आसान है। पर अगर किसी व्यक्ति को ऑपरेशन द्वारा फेसलिफ्ट सूट नहीं करती तो
इसके काफी साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अपनी सुन्दर त्वचा को वापस पाने
के आपके पास काफी तरीके हैं। आजकल बिना ऑपरेशन के फेसलिफ्ट करने के कई
तरीके बाज़ार में उपलब्ध हैं जो कि त्वचा को बिना किसी बाहरी मेहनत के
खूबसूरत बना सकते हैं।
घर बैठे गोल्ड फेशियल कैसे करें
बाज़ार में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के फेशियलों में गोल्ड फेशियल सबसे
ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फेशियल है। महिलाएं जिनकी त्वचा बेजान और
चमक रहित होती हैं वे गोल्ड फेशियल का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप ब्यूटी
पार्लर जाकर गोल्ड फेसिअल कराएंगे तो वे आपसे काफी ऊँची कीमत वसूलेंगे। पर
अब आप बिना ज़्यादा पैसे खर्च किये अपना फेशियल घर बैठे ही कर सकते हैं।
बायो ऑइल क्या है ? इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है ? बायो ऑइल के फायदे
क्या आप खिंचाव के निशान और असमान त्वचा टोन से पीड़ित हैं? इसके लिए
बायो ऑइल अच्छा समाधान है। बायो ऑइल त्वचा की देखभाल के लिए बनाया गया
उत्पाद है। इसका मुख्य घटक है पर्सल्लिन तेल जो त्वचा की समस्याएँ,
निर्जलित त्वचा और बढती उम्र का त्वचा पर असर कम करने के लिए प्रभावी ढंग
से काम करता है। विटामिन ए, कैलेंडुला तेल, रोजमेरी तेल, विटामिन ई,
लैवेंडर का तेल और कैमोमाइल
अखरोट के तेल का सौंदर्य की देखभाल और त्वचा के देखभाल में लाभ
अखरोट के तेल में उच्च विटामिन और प्रोटीन होते हैं जो त्वचा के लिए
लाभकारी होते हैं | इसलिए इस अखरोट के तेल को सौंदर्य उत्पादों में मिलाया
जाता है। अखरोट खाने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं । खाने के अलावा हम इनके
तेल का सौंदर्य की देखभाल में उपयोग कर सकते हैं । इस तेल में तंतु, ओमेगा
3 फैटी एसिड और जरुरी विटामिन होते हैं जो कई सौंदर्य उपचारों में काम
करते हैं |
बच्चों के लिए सुंदरता हेतु टिप्स
बच्चे संवेदनशील, साफ़, मासूम, सुन्दर और ज़िंदादिल होते हैं| उन्हें बड़ों के
स्नेह और देखभाल की ज़रूरत होती हैं| माता-पिता को बच्चों को सुंदरता हेतु
टिप्स देना चाहिए जिससे वे फूलों की तरह खिल सके| चाहे वह लड़का हो या लड़की,
उन्हें अच्छी सेहत के फायदे बातये जाना चाहिए| इससे उनकी त्वचा और स्वस्थ
दोनों अच्छे रहेंगे|
वैक्सिंग के विभिन्न प्रकार और उसके फायदे और नुकसान
वैक्सिंग बाल हटाने की एक पद्धति का नाम है। वैक्सिंग किये गए क्षेत्र में
नए बाल २-९ हफ्तों के लिए वापस विकसित नहीं होते। शरीर पर आंख की भौहें,
चेहरा, बिकनी पहनने का क्षेत्र, पीठ, पेट और पैर पर से बाल हटाये जाते हैं|
विद्युत उपकरणों से अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है|
महिलाओं के लिए अपनी छवि सुधारने के सर्वोत्तम सुझाव
कामकाज की दुनिया में पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी खुद की छवि
सुधारना उतना ही महत्वपूर्ण है| आप कैसे दिखती हैं, किस तरह से बात करती
हैं, क्या बात करती हैं यह सब व्यावसायिक दुनिया में महत्व रखता है|
Subscribe to:
Comments (Atom)