Recent

Govt Jobs : Opening

10 Scientific Ways to be Happy

10 Scientific Ways to be Happy

Tricks that can make your lashes look amazing

Women pay so much money for products that will make their lashes look huge and voluminous, they even spend money on fake lashes. We’ll save you some dollars because there are tricks that can make your lashes look amazing.

Homemade remedies for dry and chapped lips

Chapped and dry lips is a problem that can be painful and unattractive. During cold winter, our lips tend to dry more, and that’s why we need to moisturize them constantly. There are many products out there that can help you revive your dry lip, but we have found a more simple and cheap way, and the ingredients you’re going to need they’re already in your kitchen. Try our homemade remedies for dry and chapped lips.

Get Younger in 60 Seconds

Try our simple and small steps that will only take a minute but give amazing results.

Tips for longer, healthier and beautiful hair

Most of the women are looking for answers how to make their hair grow faster, and look more beautiful and healthy. Here are some tips for longer, healthier and beautiful hair which are very easy to follow:

safest, nontoxic products for your skin

Here are some tips and advice how to stick only to the best natural and organic skin care and avoid toxic cosmetics products.
Following these tips and steps will help you to choose the safest, nontoxic products for your skin and get the best natural and organic skin care.

our natural, home, facial treatments for wrinkles

Wrinkles are the inevitable signs of aging we just can’t avoid. When skin ages it loses its collagen, skin’s main tightening protein responsible for creating a smooth surface. Collagen loss makes your skin wrinkled or creased. Various factors are responsible for causing wrinkles such as: Ageing, smoking, free radicals, sun exposure, stress, genetics, dehydration, rapid weight Loss, lack of proper skin care and bad nutrition and diet.

Try our DIY hair treatments

If you’re tired of spending too much money on hair products, that actually doesn’t help you at all then we have the answer. There are ways that you can get the perfect hair treatment and do it in your own home. Try our DIY hair treatments. They’re easy to do, cheap and the best thing is that you’ll be very pleased with the end results.

Soft and Beautiful Hands at Home

All women want to have soft and gentle hands and if you’re a person who does her manicure at home, this is something you should definitely read. We have chosen these nine at-home manicure must-haves that will make your hands soft, beautiful and fresh.

5 Easy and Healthy Ways to Remove Your Eye Makeup

Removing your eye makeup can get a little tricky, especially if you do it at 3 in the morning. These products will help you remove your eye makeup easy and quick. They’re chemicals free and you already have them in your home.

Recipes Natural Homemade Hair Moisturizers

 No matter what type of hair you have, it’s really important to moisturize it. Moisture  plays a role in helping retain growth and it helps your hair look and feel better. Many women spend lots of money when searching the perfect moisturizing product. Did you know that your kitchen is probably full with ingredients that can be used to moisturize and get your hair? Learn how to make your own homemade moisturizer, it’s cheap, easy, you can do it in your own home and you’ll absolutely love it. Here are our recipes for your natural, homemade hair moisturizer.

Skincare for Teenage Acne

The American Association of Dermatology claims that 80% of teenagers will struggle with acne in their life. When kids are super sensitive about their appearance, acne show up and ruin their self-esteem and confidence. The downside is that acne is one of the hardest skin disorders to treat. But don’t worry. With the right skin care and the right products you can improve the look of your skin and reduce or even eliminate breakouts.

10 hair tips that will help you have the perfect hair

When it comes to healthy hair, it’s not only about shampoo you use. Healthy hair is a sigh of overall health. You need to put a little effort and extra care so that you have gorgeous, shiny and healthy hair. Here are our best 10 hair tips that will help you have the perfect hair.

Natural Toners For Oily Skin

Oily skin is the most common skin problem and toning your skin is a very important part of your skin care routine. If you have oily skin it is essential to tone regularly. Toning helps absorb the excess oil from your skin and removes dirt from the face, leaving it clean and moisturized, also prevent the appearance of acne.
Remember that  always go together and makes your skin beautifully smooth. Exfoliating is equally important for any skin care regimen.

बादाम के स्वास्थ्य और सौंदर्य लाभ

बादाम के स्वास्थ्य लाभ

तंत्रिका तंत्र - बादाम में प्रोटीन और खनिजों का भण्डार है जो आपका बौद्धिक स्तर और आपकी उम्र बढाता है।

खूबसूरत त्वचा : हर औरत का सपना

एक सुन्दर,दोष रहित और मुलायम त्वचा की चाह भला किसे नहीं होती !यह हर महिला का सपना होता है। पर आज के इस भागदौड़ भरे वातावरण में हम अपनी त्वचा का ठीक से खयाल नहीं रख पाते और परिणामस्वरूप कई समस्याओं जैसे काले घेरे,कील मुहांसे,झुर्रियों आदि से घिरे रहते हैं।

गुलाब जल : हेयर केयर, स्किन केयर, आई केयर और ब्यूटी केयर

गुलाब को विश्व में खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। कई सौंदर्य उत्पादों में गुलाब के तेल तथा गुलाब जल का प्रयोग होता आया है। गुलाब जल, गुलाब के तेल का प्रतिफल होता है। प्रायः हर भारतीय घर में गुलाब जल रोज़ाना इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब जल के सौन्दर्यवर्धक गुण नीचे दिए गए हैं।

सुन्दर और चमकदार त्वचा के लिए ब्यूटी टिप्स

बाज़ार में मिलने वाले सौंदर्य पदार्थ आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक और रौनक छीन लेते हैं। लहसुन,नींबू,बेसन और खीरे का प्रयोग करने से आपके चेहरे पर तुरंत निखार आता है। नीचे दिए गए उपायों से आपकी त्वचा का खोया निखार वापस आ सकता है:-

अलग उपचार, प्रक्रियाओं, उत्पाद और लाभ बिना ऑपरेशन त्वचा की फेसलिफ्ट

अगर आपके पास पैसे हैं तो ऑपरेशन द्वारा चेहरे की फेसलिफ्ट करवाना काफी आसान है। पर अगर किसी व्यक्ति को ऑपरेशन द्वारा फेसलिफ्ट सूट नहीं करती तो इसके काफी साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अपनी सुन्दर त्वचा को वापस पाने के आपके पास काफी तरीके हैं। आजकल बिना ऑपरेशन के फेसलिफ्ट करने के कई तरीके बाज़ार में उपलब्ध हैं जो कि त्वचा को बिना किसी बाहरी मेहनत के खूबसूरत बना सकते हैं।

घर बैठे गोल्ड फेशियल कैसे करें

बाज़ार में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के फेशियलों में गोल्ड फेशियल सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फेशियल है। महिलाएं जिनकी त्वचा बेजान और चमक रहित होती हैं वे गोल्ड फेशियल का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप ब्यूटी पार्लर जाकर गोल्ड फेसिअल कराएंगे तो वे आपसे काफी ऊँची कीमत वसूलेंगे। पर अब आप बिना ज़्यादा पैसे खर्च किये अपना फेशियल घर बैठे ही कर सकते हैं।

बायो ऑइल क्या है ? इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है ? बायो ऑइल के फायदे

क्या आप खिंचाव के निशान और असमान त्वचा टोन से पीड़ित हैं? इसके लिए बायो ऑइल अच्छा समाधान है। बायो ऑइल त्वचा की देखभाल के लिए बनाया गया उत्पाद है। इसका मुख्य घटक है पर्सल्लिन तेल जो त्वचा की समस्याएँ, निर्जलित त्वचा और बढती उम्र का त्वचा पर असर कम करने के लिए प्रभावी ढंग से काम करता है। विटामिन ए, कैलेंडुला तेल, रोजमेरी तेल, विटामिन ई, लैवेंडर का तेल और कैमोमाइल

अखरोट के तेल का सौंदर्य की देखभाल और त्वचा के देखभाल में लाभ

अखरोट के तेल में उच्च विटामिन और प्रोटीन होते हैं जो त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं | इसलिए इस अखरोट के तेल को सौंदर्य उत्पादों में मिलाया जाता है। अखरोट खाने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं । खाने के अलावा हम इनके तेल का सौंदर्य की देखभाल में उपयोग कर सकते हैं । इस तेल में तंतु, ओमेगा 3 फैटी एसिड और जरुरी विटामिन होते हैं जो कई सौंदर्य उपचारों में काम करते हैं |

बच्चों के लिए सुंदरता हेतु टिप्स

बच्चे संवेदनशील, साफ़, मासूम, सुन्दर और ज़िंदादिल होते हैं| उन्हें बड़ों के स्नेह और देखभाल की ज़रूरत होती हैं| माता-पिता को बच्चों को सुंदरता हेतु टिप्स देना चाहिए जिससे वे फूलों की तरह खिल सके| चाहे वह लड़का हो या लड़की, उन्हें अच्छी सेहत के फायदे बातये जाना चाहिए| इससे उनकी त्वचा और स्वस्थ दोनों अच्छे रहेंगे|

वैक्सिंग के विभिन्न प्रकार और उसके फायदे और नुकसान

वैक्सिंग बाल हटाने की एक पद्धति का नाम है। वैक्सिंग किये गए क्षेत्र में नए बाल २-९ हफ्तों के लिए वापस विकसित नहीं होते। शरीर पर आंख की भौहें, चेहरा, बिकनी पहनने का क्षेत्र, पीठ, पेट और पैर पर से बाल हटाये जाते हैं| विद्युत उपकरणों से अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है|

महिलाओं के लिए अपनी छवि सुधारने के सर्वोत्तम सुझाव

कामकाज की दुनिया में पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी खुद की छवि सुधारना उतना ही महत्वपूर्ण है| आप कैसे दिखती हैं, किस तरह से बात करती हैं, क्या बात करती हैं यह सब व्यावसायिक दुनिया में महत्व रखता है|

ये नुस्खे अपनाएं और बच्चों की बुद्धि बढाएं

यदि आपके बच्चो का पढाई में मन नहीं लगता या फिर पढने के बावजूद वह अपने पाठ को याद नहीं रख पता तो अब घबराने की जरूरत नहीं। हम आपको कुछ ऎसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके बच्चो का पढाई में मन भी लगेगा और साथ ही उसे सब कुछ याद भी रहेगा।
ये सरल उपाय अपनाकर आप अपने बच्चो को पढाई में कुशाग्र बना सकते हैं।

बाल सेहतमंद रखने के ब्यूटी टिप्स

बालों की मजबूती के लिए सबसे जरूरी है कि आपके सिर की त्वचा स्वस्थ हो, बालों में डेन्ड्रफ न हो, सिर हमेशा साफ रहे और नियमित बालों को पौष्टिक तत्व मिलते रहें। इन सबके लिए अनिवार्य है कि आप नियमित तेल लगाते रहें।अक्सर देखा गया है कि जो महिलाएं सत्ताह में एक दिन तेल लगाती हैं, वे बालों को पूरी तरह तेल में डुबो देती हैं। सिर की त्वचा जितना तेल सोख सके उतना ही काफी है। अतिरिक्त तेल लगाने से आपको ज्यादा शैम्पू का यूज करना पडेगा और ज्यादा शैम्पू लगाना बालों के लिए नुकसानदायक होता है। शैम्पू में केमिकल्स मिले होते हैं जो तात्कालिक रूप से बालों को सिल्की और चमकदार बना देते हैं। लेकिन बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।

झट से गोरा बनाने वाले 13 फेस पैक

चेहरे को अगर गोरा तथा दाग-धब्‍बे रहित बनाना चाहती हों, तो अभी से ही उस पर घर में उपलब्‍ध प्राकृतिक सामग्रियों का बना फेस पैक लगाना शुरु कर दें। बादाम, पपीता, अंडा, पुदीना और केला आदि जैसी चीज़ें आपके चेहरे का रंग कुछ ही दिनों में निखार सकती हैं।

गर्मियों में घूमने का प्‍लान बना रही हैं तो बैग में इन्‍हें रखना ना भूलें

वे लोग जो गर्मियों में छुट्टियां बिताने का प्‍लान बना रहे हैं, वे अपने बैग में कुछ जरुरी स्‍किन केयर चीज़ों को रखना बिल्‍कुल भी ना भूलें। अगर आप बीच आदि पर जा रही हैं तो जरुरी है कि होटल में मिलने वाली चीजों पर भरोसा ना कर के अपने पास रखे स्‍किन केयर प्रोडक्‍ट पर ज्‍यादा भरोसा करें। गर्मियों का मौसम त्‍वचा पर काफी भारी पड़ सकता है अगर आपके पास उसकी सुरक्षा करने का कोई उपाय नहीं है तो।

पुरुषों के लिये 5 घरेलू फेशियल मास्‍क

पहले ज़माने के मुकाबले पुरुष अब अपना ख्‍याल ज्‍यादा रखने लगे हैं। वो ज़माना गया जब केवल रफ एंड टफ दिखना ही पुरुषों की पहचान हुआ करता था। आज महिलाओं की तरह पुरुष भी अपनी त्‍वचा का अच्‍छा खासा ख्‍याल रखने लगे हैं। बात चाहे अपने बालों को नया लुक देने की हो या फिर चेहरे पर फेशियल, ब्‍लीच या फेस पैक लगाने की हो, पुरुष अब किसी चीज को नहीं नकारते।

गर्दन पर पड़ी झुर्रियों को ऐसे करें ठीक

गर्दन पर झुर्रियां पड़ना काफी आम सी बात है। यह उम्र के साथ साथ और भी ज्‍यादा बढ़ती जाती हैं, लेकिन आप चाहें तो इनका बढ़ना कुछ कम कर सकती हैं। यह झुर्रियां गर्दन के साथ ही माथे, आंखों के आस पास और अन्‍य जगहों पर पड़ने लगती हैं। यदि आप बहुत ज्‍यादा धूप में रहती हैं तो यह झुर्रियां और बढ़ सकती हैं। ऐसे कई प्राकृतिक तरीके हैं

Blogger Random - Recent - Specific Label Posts Widget - All in One Post Feed Widget

Advertisement